Thursday 20 October 2011

एआईएसफ ने मनाया श्रीकृष्ण बाबू की जयंती


औरंगाबाद, कार्यालय  : दैनिक जागरण में २१.१०.२०११

शहर के श्रीकृष्णनगर में गुरुवार को बिहार केशरी डा. श्रीकृष्ण सिंह की 124 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। एआईएसएफ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष कुमार एवं संचालन दीपक पाठक ने किया। मुख्य अतिथि आशदेव शर्मा, अरविन्द कुमार, प्रिंस कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास में बिहार केशरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। आजादी के बाद विकास के पथ पर बिहार अग्रसर हुआ है। मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कालेज खोले गए। शिक्षा की स्थिति बेहतर रही। श्रीकृष्ण बाबू ने बिहार के विकास में जो भूमिका निभाई है उसे भुलाया नहीं जा सकता। सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य हुए। अरविन्द ने कहा कि श्रीबाबू युवाओं के आदर्श हैं। प्रिंस ने कहा कि श्रीबाबू व्यक्ति नहीं विचार थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों के लिए समर्पित कर दिया। एआईएसएफ के सचिव नीरज कुमार, अंजली कुमारी, रवि कुमार, नीतीश कुमार, गजेन्द्र, आशिष, शशिभूषण, अरविन्द, पवन, रिजवान एवं मिंटू कुमार मिश्र उपस्थित रहे।