Friday 2 December 2011

News in danik jagran at 3 dec

एआईएसएफ ने सीएम का पुतला फूंका




औरंगाबाद, कार्यालय संवाददाता :
आल इंडिया स्टूडेंटस फेडरेशन (एआईएसएफ) के छात्रों ने शुक्रवार को शहर के रमेश चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका तथा खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि मुख्यमंत्री छात्र नेताओं को झूठा मुकदमा में फंसा रहे हैं। छात्रों ने मुकदमा वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल छात्र नेता प्रिंस कुमार, आशुतोष कुमार, नीरज कुमार ने शिक्षा का बाजारीकरण बंद करने, छात्र संघ का चुनाव शीघ्र कराने, महाविद्यालयों में नियमित पढ़ाई करने, शिक्षकों की बहाली करने की मांग की। कहा कि पटना विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की मांग जब तक पूरा नहीं होती है आंदोलन चलता रहेगा। प्रिंस ने कहा कि शहीदों का अपमान सरकार बंद करे। औरंगाबाद नगर भवन परिसर में लगे शहीद जगतपति की मूर्ति तोड़ने का विरोध करते हुए कहा कि जिन लोगों ने मूर्ति तोड़ी है उनके खिलाफ कार्रवाई हो। मांगों से संबंधित ज्ञापन छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शिक्षा मंत्री एवं पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा है। प्रिंस ने कहा कि महाविद्यालय से पढ़ाई समाप्त हो गई है। मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि आंदोलन करने वाले छात्रों पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं।

putla dhan of chief minister

putla dhan of chief minister in aurangabad town at ramesh chawk
prisent- stat council mamber prince kumar,