Thursday 26 December 2013

अम्बा बाजार में एआईएसएफ ने किया सड़क जाम मामला


news in hindustan 27 dec 2013

news in rashtriya sahara 27 dec 2013

news in prabhat khabar 27 dec 2013

अम्बा बाजार में एआईएसएफ ने किया सड़क जाम

अम्बा बाजार में एआईएसएफ ने किया सड़क जाम

मामला इंटर की परीक्षा में ओएमआर शीट हटाने समेत स्थानीय काॅलेजों में सुविधाओं में वृद्धि का



अम्बा(औरंगाबाद)। छात्रांे के हित में विभिन्न मांगो को लेकर आॅल इंण्डिया स्टूडेण्ट्स फेडरेशन के सदस्यों ने जनता काॅलेज लभरी परसांवा के समीप घंटो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला सचिव पिं्रस कुमार व नगर संयोयक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने जनता इंटर काॅलेज से रैली निकाली एवं इन्टर काउंसिल के खिलाफ नारे लगाते हुए एनएच 139 पहुचंे और सडक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। छात्रांे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री पीके शाही और इंटर काउंसिल के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र इंटर की परीक्षा से आॅब्जेक्टिव प्रश्न हटाए जाने के निर्णय से आक्रोशित थे। उनका कहना था कि सरकार लगातार शिक्षा के पैटर्न बदल रही है जिससे छात्र परेशान हो रहें है। सरकार के इस रवैये से एआईएसएफ क्षुब्ध है और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार है। उनकी मांगो में मुख्य रूप से इण्टर की परीक्षा में हटाए गए ओएमआर फार्म की व्यवस्था पुनः कराने, आॅब्जेक्टिव प्रश्न बरकरार रखने, जनता इंटर काॅलेज में पुस्तकालय, पेयजल, शौचालय एवं चहारदीवारी का निर्माण करवाने, शिक्षक-कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति करने, निजी विश्वविद्यालय कानून रद्द करने, छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी करने, समान स्कूल प्रणाली लागू करने, छात्र आन्दोलन पर हो रहे दमन व फर्जी मुकदमा पर रोक लगानें, तथा स्कूलो में हो रहे पोशाक, साईकिल एवं छात्रवृति के वितरण में धंाधली की जांच कराने आदि शामिल है। एआईएसएफ के सदस्यों ने इंटर काउंसिल प्रबंधन के खिलाफ जनता काॅलेज के समीप घंटो मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन बाधित किया। छात्र काफी आक्रोशित थे और सड़क पर आगजनी कर रहें थे। मौके पर सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, बीडीओ उमेश कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार पहुंचकर छात्रो से वार्ता की और उन्हें वरीय पदाधिकारी को लिखित भेजने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया। छात्र संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों से संबंधित डीएम के नाम एक ज्ञापन सीओ को दिया। छात्र जनता काॅलेज के शिक्षक पर मारपीट करने का भी आरोप लगा रहे थे। आंदोलन में जिलाध्यक्ष विष्णुदत त्रिपाठी, प्रखंड संयोयक ब्रजेश कुमार सिंह, आकाश कुमार, रोहित कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, प्रकाश कुमार, दीपक, माही के अलावा दर्जनों छात्र शामिल थे।


Thursday 5 December 2013

राष्ट्रीय महासचिव के पटना पहुँचने पर छात्रों ने किया जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय महासचिव के पटना पहुँचने पर छात्रों ने किया जोरदार स्वागत, ए.आई.एस.एफ. के राष्ट्रीय व राज्य नेतृत्व का सम्मान समारोह 7 दिसंबर को पटना काॅलेज में।

पटनाः- आज Aisf के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार के पटना पहुँचने पर संगठन से जुड़े छात्रों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। स्वागत के क्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद कर बुके दे कर स्वागत किया।
गौरतलब है कि ए.आई.एस.एफ. के राष्ट्रीय सम्मेलन 28 से 30 नवंबर को हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ। जिसमें बिहार के ही रहने वाले संगठन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार को संगठन का राष्ट्रीय महासचिव, जबकि संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष मृत्यंुजय मृणाल, राज्य सह सचिव पीयूष रंजन झा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, पुसु महासचिव अंशु कुमारी तथा निशा सिंह को ए.आई.एस.एफ. की राष्ट्रीय परिषद में चुना गया।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि साथियों ने उनके कंधे पर बड़ी जबाबदेही दे दी है जिसमें पूरे देश के संगठन से जुड़े छात्र छात्राओं का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने शिक्षा की बदहाली व छात्र हित को लेकर अध्ययन व संधर्ष में समन्वय बना काम करने की छात्रों से अपील की। साथ ही प्रतिबद्ध हो छात्रों को वैज्ञानिक समाजवाद के लिए समर्पित होने का आह्वान किया।
वही आगामी 7 दिसंबर को पटना काॅलेज परिसर में हैदराबाद में संपन्न राष्ट्रीय सम्मेलन व दरभंगा में संपन्न राज्य सम्मेलन के बाद बने राष्ट्रीय व राज्य नेतृत्व का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
महासचिव के स्वागत में संगठन के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, पटना जिला सचिव अकाश गौरव, जिलाध्यक्ष अभिषेक आनंद, महेश कुमार, राष्ट्रीय परिषद सदस्य निशा सिंह, सुप्रिया कुमारी, पावेल कुमार, आशुतोष, मो. हदीश, रवि, श्वेता, रूपेश, साजन, अनुराग, सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।

Monday 2 December 2013

विष्वजीत कुमार बने राष्ट्रीय महासचिव

एआईएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में सम्पन्न, विष्वजीत कुमार बने राष्ट्रीय महासचिव, 11 फरवरी को संसद का होगा धेराव, पूरे देष में 8 जनवरी को विधानसभा मार्च का फैसला, 19 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्षन करेंगें छात्र

औरंगाबाद, 3 दिसंबर 2013। एआईएसएफ का 28 वां राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद के उस्मानिया विष्वविद्यालय के सी. चंद्रप्पन सभागार में 28 से 30 नवंबर को संपन्न हुआ। सम्मेलन में षिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ संधर्ष तेज करने का आह्वान किया गया। सम्मेलन में बिहार से 65 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल रही।
        आज हैदराबाद से वापस आने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार ने बताया कि सम्मेलन में बिहार के विष्वजीत कुमार को राष्ट्रीय महासचिव सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं एआईएसएफ बिहार के राज्य सचिव सुषील कुमार, उपाध्यक्ष मृत्यंुजय मृणाल, सह सचिव पीयूष रंजन झा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, पुसु महासचिव अंषु कुमारी, निषा कुमारी को राष्ट्रीय परिषद में चुना गया। 85 सदस्यीय एआईएसएफ की नवगठित राष्ट्रीय परिषद ने समान षिक्षा को लेकर पूरे देष में संधर्ष तेज करने का निर्णय लिया। 11 फरवरी को संसद का धेराव करने देष के कोने-कोने से छात्र दिल्ली पहुंचेगें। वहीं 8 जनवरी 2014 को सभी राज्यों में शैक्षिक सवालों को लेकर विधानसभा मार्च का फैसला लिया गया। जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त त्रिपाठी ने बताया कि 19 दिसंबर को छात्र, शहीद अषफाक उल्ला खां-राम प्रसाद विस्मिल के शहादत दिवस पर सांप्रदायिकता विरोधी दिवस मनाते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्षन करेगें।
         सम्मेलन में 33 सदस्यीय कार्यकारिणी एवं 9 सदस्यीय सचिव मंडल का गठन किया ग़या। जिसमें आंध्र प्रदेष के सैयद बली उल्ला कादरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष, महाराष्ट्र के पंकज चैहान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, केरल के के.संदीप, दिल्ली के अमित कुमार, हरियाणा के रौषन सुचान को राष्ट्रीय सचिव एवं पंजाब के विक्की कुमार को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया।