Thursday 24 October 2013

Tuesday 22 October 2013

अम्बा में एआईएसएफ का कन्वेंषन संपन्न, ब्रजेष को प्रखंड व प्रकाष को नगर संयोजक की मिली कमान

अम्बा में एआईएसएफ का कन्वेंषन संपन्न, ब्रजेष को प्रखंड व प्रकाष को नगर संयोजक की मिली कमान, 31 को जिला सम्मेलन में अम्बा से आयेगें 50 प्रतिनिधि
अम्बा(औरंगाबाद)। अम्बा के लभरी परसावां स्थित जनता इंटर काॅलेज के प्रांगण में एआईएसएफ का कुटुम्बा प्रखंड स्तरीय कन्वेंषन का आयोजन किया गया। कंवेंषन में संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार, छात्र नेता विष्णुदत्त त्रिपाठी, यादव काॅलेज के संयोजक भूलन कुमार सिंह, स्थानीय छात्र नेता विनयनाथ राम, विक्की कुमार, बसंत कुमार, दीपक सिंह, विजय कुमार गुप्ता, कौषल कुमार, मनीष कुमार, सन्नी कुमार चैहान, आषुतोष सिंह राणा एवं दीपक सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कंवेंषन को संबोधित करते हुए संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने स्थानीय छात्र-छात्राओं की समस्याआंे साईकिल एवं पोषाक योजना में अवैध राषि की मांग किये जाने को लेकर शीध्र आंदोलन करने की धोषणा की। कंवेंषन के दौरान संगठन विस्तार को लेकर ब्रजेष कुमार को प्रखंड संयोजक एवं प्रकाष कुमार सिंह को नगर संयोजक की जिम्मेवारी सौपी गयी। साथ ही कंवेंषन में आगामी 31 अक्टूबर को औरंगाबाद में आयोजित संगठन के जिला सम्मेलन में प्रखंड से 50 प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिष्चित करने पर बल दिया गया। इसके अलावा आगामी 16 से 18 नवम्बर तक दरभंगा में आयोजित राज्य सम्मेलन में व्याप्क भागीदारी सुनिष्चित करने का छात्रों से आह्वान किया गया तथा छात्रों से समान स्कूल प्रणाली को लागु करने, अम्बा के काॅलेजों में स्नातक स्तर की पढ़ाई शुरू करने, अम्बा में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग अंगीभूत काॅलेज खोले जाने या यहां के काॅलेजों को अंगीभूत किये जाने, निजी विष्वविद्यालय कानून का विरोध, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा छात्रों को गुमराह कर जाति धर्म के नाम पर बांटने आदि सवालों को लेकर किये जाने वालें आंदोलन में साथ देने की अपील की गयी। 



Monday 7 October 2013

जला है गुजरात अब भारत तेरी बारी है....

  1. जला है गुजरात अब भारत तेरी बारी है....हिटलर के चेलो की ये खानदानी बिमारी है.......न धरम से पेट भरता है,न मंदिर से घर चलता है,खुद का घर भरने के लिये इनकी दुकानदारी है.....बेच दिया गुजरात विकास के नाम पे,क्या सच मे गरीबो की हालत सुधारी है.......?सुना है की दंगो मे पेटसे थी जो औरते,ऊनको भी तलवार से रौँद दाला था,क्या ये ऊसी दैवी पुरुष को लाने की तय्यारी है....?मारा गया मुसलमान तो क्या हर जख्म भर जायेगा?याद रखना की अगली बारी तुमारी हैँ........

darbhanga chlo darbhanga chlo darbhanga chlo


Saturday 5 October 2013

join aisf


Join Aisf

जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार-9386204766,9471437973


या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं...


एआईएसएफ का 30 वां जिला सम्मेलन


एआईएसएफ का 30 वां जिला सम्मेलन

कार्यालय संवाददाता, औरंगाबाद:
आल इंडिया स्टूडेंटस फेडरेशन (एआईएसएफ) की बैठक शुक्रवार को कर्पूरी स्मारक मंच में संपन्न हुआ। अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने किया। सर्वसम्मत प्रस्ताव के द्वारा तीसवां जिला सम्मेलन औरंगाबाद में कराने का निर्णय लिया गया। कालेज में सदस्यता अभियान तेज करने, साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने को लेकर संघर्ष करने का एलान किय गया। प्रिंस ने कहा कि एआईएसएफ छात्रों के हित के लिए हमेशा संघर्ष करती है। छात्र हित को लेकर 31 अक्टूबर को औरंगाबाद में सम्मेलन कराया जाएगा। 23 अक्टूबर को रामलखन सिंह यादव कालेज, 25 को सच्चिदानंद सिन्हा कालेज एवं 29 को किशोरी सिन्हा महिला कालेज में सम्मेलन होगा। 31 अक्टूबर को विशाल छात्र सम्मेलन कराया जाएगा। प्रिंस ने कहा कि संगठन का विस्तार सभी कालेजों में होगा। जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 21 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया जाएगा। बैठक में नीरज कुमार, कलीम अहमद, खालीद, शम्सी, अंजली कुमारी, प्रियंका, विष्णुदत्त त्रिपाठी, विकास, गुड्डू, ब्रजेश, अमित, ओमप्रकाश, मंगलेश, राहुल, रवि उपस्थित रहे।

news in danik jagran 5 oct 2013

कैप्शन जोड़ें
news in danik jagran 5 oct 2013 

Friday 4 October 2013

सांप्रदायिकता व शिक्षा विरोधियों के खिलाफ मोर्चा खोलेगा एआईएसएफः विश्वजीत

एआईएसएफ का 30 वां जिला सम्मेलन 31 अक्टूबर को, सदस्यता अभियान व सम्मेलन की तैयारी तेज


औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के कर्पूरी स्मारक प्रागण में आज छात्र संगठन एआईएसएफ की एक बैठक संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने की। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार, पूर्व जिला सचिव नीरज कुमार, कलीम अहमद, खालिद शम्सी, सोनु निगम सिंह, विष्णु दत्त त्रिपाठी, अंजली कुमारी, किशोरी सिंहा महिला काॅलेज छात्रसंध के उपाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, विकास कुमार, गुड्डू, ब्रजेश, अमीत, ओम प्रकाश, रवि, मंगलेश, रोजश, अमीत, दिलशाज, राहुल, राज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में आगामी 31 अक्टुबर को संगठन का 30वां जिला सम्मेलन आहुत करने का निर्णय लेने के साथ ही तैयारी तेज करने का फैसला लिया गया। इसके पूर्व सभी काॅलेजों में काॅलेज स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में 23 अक्टूबर को रामलखन सिंह यादव काॅलेज, 25 अक्टुबर को सच्चिदानंद सिंहा काॅलेज एवं 29 अक्टुबर को किशोरी सिंहा महिला काॅलेज में काॅलेज स्तरीय सम्मेलन की तारीख तय की गयी। साथ ही सम्मेलन के आयोजन के लिए संयोजको का भी मनोनयन किया गया है। इस क्रम में सोनु निगम को सिंहा काॅलेज, भुलन कुमार को यादव काॅलेज एवं प्रियंका को किशोरी सिंहा महिला काॅलेज के संयोजक की जिम्मेवारी सौपी गयी। साथ ही इस दौरान व्यापक पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाकर एक 31 अक्टूबर के जिला सम्मेलन में छात्रों की व्यापक भागेदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि देश में सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी ताकते दंगा कराकर देश को विभाजित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। एआईएसएफ ने अजादी के लिए संधर्ष किया था और अब संगठन द्वारा ऐसी ताकतो को रोकने के लिए संधर्ष तेज किया जायेगा। उन्होने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार उच्च शिक्षा को विदेशी पूजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है जिसे लेकर संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन 28 से 30 नवम्बर को हैदराबाद मे आहुत किया हैं। इसके पूर्व समान शिक्षा प्रणाली लागु करने, निजी विश्वविद्यालय कानून को रद्द करने एवं अन्य सवालो को लेकर संगठन का 30वां राज्य सम्मेलन 16 से 18 नवम्बर तक दरभंगा में आहुत किया गया है। उन्होने इन सम्मेलन में छात्र समुदाय से व्यापक भागीदारी निभाने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर सदस्यता अभियान तेज करने का आह्वान किया। कहा कि आज एआईएसएफ के कारण ही औरंगाबाद में बीएड की पढ़ाई सिन्हा काॅलेज में आरंभ हुई है। संगठन के संधर्षों को तेज किये बिना शिक्षा को जनपक्षिय बनवाना संभव नहीं है।

Thursday 3 October 2013

NEWS IN RASHTRIYA SAHARA 4 OCT 213


NEWS IN NAV BIHAR TIMES 4 OCT 2013



PHOTO OF AISF PROTEST 28 SEPT 2013


NEWS IN PRABHAT KHABAR 17 SEPT 2013


NEWS IN HINDUSTAN 17 SEPT 2013


NEWS IN NAV BIHAR TIMES 17 SEPT 2013


प्रिंस बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष व अशरफुल बने सचिव

संधर्ष तेज करेगा एआर्इएसएफ, बैठक में 35 सदस्यीय कार्यसमिति गठित
प्रिंस बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष व अशरफुल बने सचिव
औरंगाबाद भ्रष्टाचार के आरोप में एआर्इएसएफ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार को संगठन द्वारा निकाले जाने के बाद संगठन के राज्य पार्षद प्रिंस कुमार को संगठन की औरंगाबाद जिला कमिटी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। यह जिम्मेवारी संगठन की जिला कमिटी की विस्तारित बैठक में संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने उन्हें सर्वसम्मति से सौंपी और संगठन में नये जिलाध्यक्ष का चुनाव होने तक उन्हें कार्यकारी जिलाध्यक्ष की कमान सौंप दी गयी। बैठक की अध्यक्षता अशरफुल होदा ने की। बैठक में कलीम अशरफी, जे.एन.यू. के छात्र नेता खालिद रजा सिद्धकी, जामिया मिलिया के गालिब सुजा, मो. इमरान, रामस्वरूप राम, विकास कुमार, नकीब आलम, शाहिद अंसारी, मस्तकी अंसारी, दानिश खान, मो. शाकि
र, नीतेश कुमार, शाकिब अहमद, वसीम रजा, मो. अजहर, अजय पासवान, रिंकु कुमार , चुन्नु शर्मा, जावेद आलम, गौहर खान, शाह फैसल, शाहिद हाशमी, हाफिज शहजादा, अहमद खान सहित दर्जनों छात्र उपसिथत थे। शहर के जी.टी. रोड सिथत होटल ड्रीम प्लाजा के सभागार में हुर्इ बैठक में सिन्हा कालेज, राम लखन सिंह यादव कालेज, अनुग्रह मेमोरियल कालेज, मदरसा इस्लामिया के बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। बैठक में युवा कांग्रेस छोड़ अपने कर्इ साथियों के साथ ए.आर्इ.एस.एफ. की आज सदस्यता लेने वाले मो. अशरफुल होदा ने कहा कि लंबे दिनों से युवा कांग्रेस में असामजिक तत्वों की बढ़ती संख्या एवं कांग्रेस की नीतियों से उन्हें धुटन हो रही थी। वहीं छात्र हितों में एआर्इएसएफ का संधर्ष उन्हें प्रेरित कर रहा था। जिसके कारण एआर्इएसएफ से जुड़ने की इच्छा लंबे दिनों से उनके मन में थी। बैठक में मौजूद एआर्इएसएफ के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार ने शैक्षणिक सवालों, पुलिस बर्बरता, निजी वि.वि. कानून के सवाल को लेकर आगामी 28 सितंबर को मुख्यमंत्री के धेराव में शामिल होने की अपील करते हुए एआर्इएसएफ के विश्वविधालय, स्कूल के लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ संधर्ष की चर्चा की। कार्यकारी जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रिंस कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि औरंगाबाद में छात्रों के हर छोटे से लेकर बड़े सवालों पर एआर्इएसएफ ने संधर्ष किया है और आगे भी संधर्ष जारी रखेगा। उन्होनें विदेशी विश्वविधालय विधेयक व निजी विश्वविधालय कानून को रदद करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही। कहा कि देश को कांग्रेस ने बेच दिया तो भाजपा ने सांप्रायिकता को हवा दिया। 
सांप्रायिकता के खिलाफ छात्रों को एकजुट होकर संधर्ष करने की अपील किया।

एआईएसएफ का सदस्यता अभियान आरंभ

एआईएसएफ का सदस्यता अभियान आरंभ
अभियान के आरंभ होते ही दर्जनों छात्रों ने ली सदस्यता, औरंगाबाद। एआईएसएफ की सच्चिदानंद सिन्हा काॅलेज ईकाइ द्वारा आज से सदस्यता अभियान की शुरूआत की गयी। अभियान के पहले दिन आज एक सौ से अधिक छात्रों ने एआईएसएफ की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान के दौरान संगठन के नेताओ द्वारा विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्रों को एआईएसएफ के संधर्षों एवं इतिहास से अवगत कराया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ली। इस मौके पर संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार, सिन्हा काॅलेज के संयोजक सोनू निगम, विष्णुदत्त त्रिपाठी आदि ने छात्रों को एआईएसएफ की सदस्यता ग्रहण करायी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि संगठन पूर्व के दिनों की भांति व्यापक सदस्यता अभियान सभी काॅलेजों में चलायेगा। उन्होंने कहा कि आज छात्र संघ चुनाव के बाद भी काॅलेजों की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है। काॅलेज प्रशासन द्वारा छात्र संधों को पंगु बनाकर उपयोग किया जा रहा है जिसे एआईएसएफ कभी बर्दास्त नहीं करेगी। सिन्हा काॅलेज के संयोजक सोनू निगम ने कहा कि सच्चिदानंद सिन्हा काॅलेज में सगठन को मजबूत बनाने के लिए पुरजोर प्रयास किया जायेगा। छात्रों की समस्याओं पर संधर्ष तेज कर उनका हक दिलाया जायेगा। वहीं कल 4 अक्टूवर को जिला कमिटि की विस्तारित बैठक का रखी गयी हैं। इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार व प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम शामिल हांेगे। बैठक में छात्र समस्याओं पर चर्चा की जायेगी। वहीं 16 से 18 नवंबर को दरभंगा में होने वाले राज्य सम्मेलन व 28 से 30 नवम्बर को हैदराबाद में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर भी चर्चा की जायगी। सदस्यता अभियान के दौरान पवन कुमार, भूलन कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, अमरजीत कुमार, मुकेश कुमार, रवि रंजन कुमार, एमडी हुसैन, दिलसाज अहमद, अभिषेक ठाकुर के अलावा सैकड़ो छात्रों ने सदस्यता ग्रहण किया।

एआईएसएफ ने पीएम का पुतला फुंका

एआईएसएफ ने पीएम का पुतला फुंका
मामला देश के सेना पर हो रहे हमला को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नही किये जाने का
औरंगाबाद। भारत के सेना पर लगातार हो रहे हमलें को लेकर आज आॅल इण्डिया स्टूडेट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) के छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला शहर के रमेश चैक पर फुंका। एआईएसएफ के कार्यकर्ता शहर के क्लब रोड से एक रैली के सक्ल में पीएम के पुलता से साथ निकला। रैली शहर के कचहरी रोड़, रमेश चैक, सब्जी बाजार आदि होते हुए रमेश चैक पहुंचा जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फुंका गया। पुतला दहन का नेतृत्व छात्र नेता सोनु निगम सिंह एवं विष्णुदत त्रिपाठी ने किया। पुतला दहन में राजेश कुमार, जामवन्त उपाध्याय, धमेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, अमीत, सोनु, राहुल, दीपक, प्रिंस, अभय, विवेक, अभिषेश सिंह, रितेश, अक्षय, प्रमोद, संतोष, शान्तनु, विट्टू आदि शामिल थे। पुतला दहन के बाद एक नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र में बैठी कांग्रेस की सरकार अबतक की सबसे कमजोर सरकार है। आज हमारे देश के बहादुर सेनाओ पर हमला हो रही है और सरकार हाथ धरे बैठी हुयी है। सरकार यह जानती है कि इसके पिछे कौन है लेकिन सरकार जवाब देना नही चाहती है। सेना पर हमला करने वालों को जवाब नही देने के कारण हमारे देश का साख विदेशों में गिर रहा है।

news of aisf aurangabad


protest in patna