Tuesday 14 January 2014

news in danik jagran 3 jan 2014


एआईएसएफ ने फुंका ममता बनर्जी का पुतला,


एआईएसएफ ने फुंका ममता बनर्जी का पुतला

कोलकाता में बिहार की बेटी की रेप के बाद हत्या का किया विरोध


औरंगाबाद, 2 जनवरी 2014। एआईएसएफ की औरंगाबाद जिला कमिटि ने आज शहर के रमेश चैक पर बंगाल मंे बिहार की बेटी के साथ बलात्कार के बाद हत्या किये जाने के विरोध में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फुंक आक्रोश व्यक्त किया। कचहरी रोड़ के पास से छात्रों ने प्रदर्शन निकाल रमेश चैक पर मुख्यमंत्री का पुतला फुका। आक्रोशित छात्र ममता बनर्जी मुर्दाबाद, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज क्यों जबाब दो, ममता बनर्जी इस्तीफा दो, पिडि़ता के परिवार से बदसलुकी क्यों जबाब दो, पिडि़त परिवार को मुआवजा दो, बलात्कारियों को गिरफ्तार करो, दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करो आदि नारे लगा रहे थे।
प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार ने किया। पुतला दहन के बाद एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला सह् सचिव भुलन कुमार सिंह ने किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार ने कहा कि बंगाल मंे जब से तृणमुल कांग्रेस की सरकार बनी हैं अपराधिक धटनाएं बढ़ गयी है। बलात्कार, हत्या, अपहरण वहां हर रोज हो रहा है जिसे रोकने में ममता बनर्जी सरकार विफल है। ममता बनर्जी का तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए कलिम अहमद ने कहा कि बंगाल में जिस तरह से बिहार की छात्रा के साथ धटना धटी हैं वह काफी निंदनीय है। एआईएसएफ इसकी कड़ी निंदा करती है। सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला सह सचिव भुलन कुमार सिंह ने कहा कि पिडिता के परिवार के साथ बंगाल पुलिस ने जिस तरह व्यवहार किया है वह काफी निंदनीय है। इस मामले में पिडिता के परिवार को 10 लाख रूपया मुआवजा दिया जाना चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करें और पिडित परिवार को मद्द करें।
प्रदर्शन मंे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त त्रिपाठी, ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार, लक्की कुमार सिंह, सोनू कुमार, बंटी कुमार, रितेश कुमार, मनीष कुमार, चितरंजन, शैलेश, अमन कुमार के अलावा दर्जनों छात्र शामिल थे।

एआइएसएफ के छात्रों ने कालेज बंद कराया

एआइएसएफ के छात्रों ने कालेज बंद कराया


कार्यालय संवाददाता, औरंगाबाद :पटना में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज एवं गिरफ्तारी के खिलाफ आल इंडिया स्टूडेंटस फेडरेशन के छात्रों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। रामलखन सिंह यादव कालेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध जताया। 27 सूत्री मांगों के समर्थन में छात्रों ने नारेबाजी की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला फूंक गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने की मांग की। अध्यक्ष विष्णुदत्त त्रिपाठी, जिला सह सचिव भुलन कुमार सिंह, रजनीश, नवनीत, गोलू, पप्पू, निखिल एवं मनीष के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज में खुले कार्यालयों को बंद कराया। कहा कि पटना में छात्र 27 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार ने छात्रों को दौड़ाकर पीटा। छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने एवं सचिवालय डीएसपी को बर्खास्त करने की मांग किया। कहा कि जब तक जेल से छात्रों की रिहाई नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा। सरकार छात्रों के आंदोलन को लाठी के बल पर दबाना चाहती है। कालेज बंद कराने के दौरान छात्र कई बार कर्मियों से उलझ गए। प्रदर्शन में छात्र नेता धर्मेद्र, राहुल, अमन, परवेज, सोनू, अभिषेक शामिल थे।