Sunday 2 November 2014

केन्द्र सरकार का छात्र-युवा विरोधी चेहरा उजागर: परवेज

केन्द्र सरकार का छात्र-युवा विरोधी चेहरा उजागर: परवेज

शिक्षा के व्यवसायीकरण-निजीकरण के खिलाफ 3-4 दिसंबर को भोपाल जायेगें छात्र: प्रिंस

प्रकाश बने औरंगाबाद के जिला संयोजक

24 को सिन्हा कॉलेज व 27 नवबंर को अम्बा प्रखंड का होगा सम्मेलन

 

औरंगाबाद। केन्द्र की मोदी सरकार ने विभागों में नयी बहाली पर एक वर्ष के लिए रोक लगाकर अपने छात्र व युवा विरोधी चेहरा दिखा दिया है। मोदी ने देश के युवाओं से बेरोजगारी के सवाल पर वोट लिया था। सत्ता में आने के बाद नयी बहाली पर रोक लगाकर मोदी ने बेरोजगार युवओं के साथ क्रुर मजाक किया है। एआईएसएफ इसे बर्दास्त नहीं करेगा। उक्त बातें आज एआईएसएफ की औरंगाबाद जिला ईकाइ की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा। उन्होंने छात्रों और युवाओं से मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की अपील की। एआईएसएफ की बैठक आज रविवार को शहर के श्रीकृष्ण नगर में प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में सदस्यता अभियान तेज करने का फैसला लिया गया। अगामी 24 नवबंर को शहर के सिन्हा कॉलेज ईकाइ और 27 नवबंर को अम्बा प्रखंड ईकाइ का सम्मेलन कराने का निणर्य लिया गया। वहीं जिला सम्मेलन पर चर्चा की गयी। जिला सम्मेलन तक अम्बा ईकाइ के अध्यक्ष रहे प्रकाश कुमार को जिला संयोजक चुना गया। अम्बा में सम्मेलन कराने की जिम्मेवारी आकाश कुमार व रवि कुमार को दिया गया। बैठक में जिला के अंदर छात्रों की समस्यओं पर आंदोलन तेज करने का निणर्य लिया गया। बैठक में अपने विचार रखते हुए एआईएसएफ के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रिंस कुमार ने कहा कि शिक्षा के निजीकरण-व्यवसायीकरण के खिलाफ एआईएसएफ की राष्ट्रीय परिषद के फैसले के आलोक में शिक्षा संघर्ष यात्रा में औरंगाबाद से 3-4 दिसंबर को छात्र भोपाल जायेगें। बैठक में अविनाश सागर, रौशन कुमार, संतोष कुमार, निखिल कुमार, रवि कुमार, आकाश कुमार, पुष्पक भंडारी, रितेश कु मार सिंह के अलावा दर्जनों की संख्या में छात्र शामिल थे ।