Tuesday 14 January 2014

एआइएसएफ के छात्रों ने कालेज बंद कराया

एआइएसएफ के छात्रों ने कालेज बंद कराया


कार्यालय संवाददाता, औरंगाबाद :पटना में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज एवं गिरफ्तारी के खिलाफ आल इंडिया स्टूडेंटस फेडरेशन के छात्रों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। रामलखन सिंह यादव कालेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध जताया। 27 सूत्री मांगों के समर्थन में छात्रों ने नारेबाजी की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला फूंक गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने की मांग की। अध्यक्ष विष्णुदत्त त्रिपाठी, जिला सह सचिव भुलन कुमार सिंह, रजनीश, नवनीत, गोलू, पप्पू, निखिल एवं मनीष के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज में खुले कार्यालयों को बंद कराया। कहा कि पटना में छात्र 27 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार ने छात्रों को दौड़ाकर पीटा। छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने एवं सचिवालय डीएसपी को बर्खास्त करने की मांग किया। कहा कि जब तक जेल से छात्रों की रिहाई नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा। सरकार छात्रों के आंदोलन को लाठी के बल पर दबाना चाहती है। कालेज बंद कराने के दौरान छात्र कई बार कर्मियों से उलझ गए। प्रदर्शन में छात्र नेता धर्मेद्र, राहुल, अमन, परवेज, सोनू, अभिषेक शामिल थे।

No comments:

Post a Comment