Thursday 3 October 2013

एआईएसएफ ने पीएम का पुतला फुंका

एआईएसएफ ने पीएम का पुतला फुंका
मामला देश के सेना पर हो रहे हमला को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नही किये जाने का
औरंगाबाद। भारत के सेना पर लगातार हो रहे हमलें को लेकर आज आॅल इण्डिया स्टूडेट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) के छात्र नेताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला शहर के रमेश चैक पर फुंका। एआईएसएफ के कार्यकर्ता शहर के क्लब रोड से एक रैली के सक्ल में पीएम के पुलता से साथ निकला। रैली शहर के कचहरी रोड़, रमेश चैक, सब्जी बाजार आदि होते हुए रमेश चैक पहुंचा जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फुंका गया। पुतला दहन का नेतृत्व छात्र नेता सोनु निगम सिंह एवं विष्णुदत त्रिपाठी ने किया। पुतला दहन में राजेश कुमार, जामवन्त उपाध्याय, धमेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, रवि कुमार, अमीत, सोनु, राहुल, दीपक, प्रिंस, अभय, विवेक, अभिषेश सिंह, रितेश, अक्षय, प्रमोद, संतोष, शान्तनु, विट्टू आदि शामिल थे। पुतला दहन के बाद एक नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र में बैठी कांग्रेस की सरकार अबतक की सबसे कमजोर सरकार है। आज हमारे देश के बहादुर सेनाओ पर हमला हो रही है और सरकार हाथ धरे बैठी हुयी है। सरकार यह जानती है कि इसके पिछे कौन है लेकिन सरकार जवाब देना नही चाहती है। सेना पर हमला करने वालों को जवाब नही देने के कारण हमारे देश का साख विदेशों में गिर रहा है।

No comments:

Post a Comment