Tuesday 22 October 2013

अम्बा में एआईएसएफ का कन्वेंषन संपन्न, ब्रजेष को प्रखंड व प्रकाष को नगर संयोजक की मिली कमान

अम्बा में एआईएसएफ का कन्वेंषन संपन्न, ब्रजेष को प्रखंड व प्रकाष को नगर संयोजक की मिली कमान, 31 को जिला सम्मेलन में अम्बा से आयेगें 50 प्रतिनिधि
अम्बा(औरंगाबाद)। अम्बा के लभरी परसावां स्थित जनता इंटर काॅलेज के प्रांगण में एआईएसएफ का कुटुम्बा प्रखंड स्तरीय कन्वेंषन का आयोजन किया गया। कंवेंषन में संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार, छात्र नेता विष्णुदत्त त्रिपाठी, यादव काॅलेज के संयोजक भूलन कुमार सिंह, स्थानीय छात्र नेता विनयनाथ राम, विक्की कुमार, बसंत कुमार, दीपक सिंह, विजय कुमार गुप्ता, कौषल कुमार, मनीष कुमार, सन्नी कुमार चैहान, आषुतोष सिंह राणा एवं दीपक सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कंवेंषन को संबोधित करते हुए संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने स्थानीय छात्र-छात्राओं की समस्याआंे साईकिल एवं पोषाक योजना में अवैध राषि की मांग किये जाने को लेकर शीध्र आंदोलन करने की धोषणा की। कंवेंषन के दौरान संगठन विस्तार को लेकर ब्रजेष कुमार को प्रखंड संयोजक एवं प्रकाष कुमार सिंह को नगर संयोजक की जिम्मेवारी सौपी गयी। साथ ही कंवेंषन में आगामी 31 अक्टूबर को औरंगाबाद में आयोजित संगठन के जिला सम्मेलन में प्रखंड से 50 प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिष्चित करने पर बल दिया गया। इसके अलावा आगामी 16 से 18 नवम्बर तक दरभंगा में आयोजित राज्य सम्मेलन में व्याप्क भागीदारी सुनिष्चित करने का छात्रों से आह्वान किया गया तथा छात्रों से समान स्कूल प्रणाली को लागु करने, अम्बा के काॅलेजों में स्नातक स्तर की पढ़ाई शुरू करने, अम्बा में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग अंगीभूत काॅलेज खोले जाने या यहां के काॅलेजों को अंगीभूत किये जाने, निजी विष्वविद्यालय कानून का विरोध, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा छात्रों को गुमराह कर जाति धर्म के नाम पर बांटने आदि सवालों को लेकर किये जाने वालें आंदोलन में साथ देने की अपील की गयी। 



No comments:

Post a Comment