Thursday 3 October 2013

प्रिंस बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष व अशरफुल बने सचिव

संधर्ष तेज करेगा एआर्इएसएफ, बैठक में 35 सदस्यीय कार्यसमिति गठित
प्रिंस बने कार्यकारी जिलाध्यक्ष व अशरफुल बने सचिव
औरंगाबाद भ्रष्टाचार के आरोप में एआर्इएसएफ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार को संगठन द्वारा निकाले जाने के बाद संगठन के राज्य पार्षद प्रिंस कुमार को संगठन की औरंगाबाद जिला कमिटी की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। यह जिम्मेवारी संगठन की जिला कमिटी की विस्तारित बैठक में संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने उन्हें सर्वसम्मति से सौंपी और संगठन में नये जिलाध्यक्ष का चुनाव होने तक उन्हें कार्यकारी जिलाध्यक्ष की कमान सौंप दी गयी। बैठक की अध्यक्षता अशरफुल होदा ने की। बैठक में कलीम अशरफी, जे.एन.यू. के छात्र नेता खालिद रजा सिद्धकी, जामिया मिलिया के गालिब सुजा, मो. इमरान, रामस्वरूप राम, विकास कुमार, नकीब आलम, शाहिद अंसारी, मस्तकी अंसारी, दानिश खान, मो. शाकि
र, नीतेश कुमार, शाकिब अहमद, वसीम रजा, मो. अजहर, अजय पासवान, रिंकु कुमार , चुन्नु शर्मा, जावेद आलम, गौहर खान, शाह फैसल, शाहिद हाशमी, हाफिज शहजादा, अहमद खान सहित दर्जनों छात्र उपसिथत थे। शहर के जी.टी. रोड सिथत होटल ड्रीम प्लाजा के सभागार में हुर्इ बैठक में सिन्हा कालेज, राम लखन सिंह यादव कालेज, अनुग्रह मेमोरियल कालेज, मदरसा इस्लामिया के बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। बैठक में युवा कांग्रेस छोड़ अपने कर्इ साथियों के साथ ए.आर्इ.एस.एफ. की आज सदस्यता लेने वाले मो. अशरफुल होदा ने कहा कि लंबे दिनों से युवा कांग्रेस में असामजिक तत्वों की बढ़ती संख्या एवं कांग्रेस की नीतियों से उन्हें धुटन हो रही थी। वहीं छात्र हितों में एआर्इएसएफ का संधर्ष उन्हें प्रेरित कर रहा था। जिसके कारण एआर्इएसएफ से जुड़ने की इच्छा लंबे दिनों से उनके मन में थी। बैठक में मौजूद एआर्इएसएफ के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार ने शैक्षणिक सवालों, पुलिस बर्बरता, निजी वि.वि. कानून के सवाल को लेकर आगामी 28 सितंबर को मुख्यमंत्री के धेराव में शामिल होने की अपील करते हुए एआर्इएसएफ के विश्वविधालय, स्कूल के लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ संधर्ष की चर्चा की। कार्यकारी जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रिंस कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि औरंगाबाद में छात्रों के हर छोटे से लेकर बड़े सवालों पर एआर्इएसएफ ने संधर्ष किया है और आगे भी संधर्ष जारी रखेगा। उन्होनें विदेशी विश्वविधालय विधेयक व निजी विश्वविधालय कानून को रदद करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही। कहा कि देश को कांग्रेस ने बेच दिया तो भाजपा ने सांप्रायिकता को हवा दिया। 
सांप्रायिकता के खिलाफ छात्रों को एकजुट होकर संधर्ष करने की अपील किया।

No comments:

Post a Comment