Friday 4 October 2013

सांप्रदायिकता व शिक्षा विरोधियों के खिलाफ मोर्चा खोलेगा एआईएसएफः विश्वजीत

एआईएसएफ का 30 वां जिला सम्मेलन 31 अक्टूबर को, सदस्यता अभियान व सम्मेलन की तैयारी तेज


औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के कर्पूरी स्मारक प्रागण में आज छात्र संगठन एआईएसएफ की एक बैठक संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने की। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार, पूर्व जिला सचिव नीरज कुमार, कलीम अहमद, खालिद शम्सी, सोनु निगम सिंह, विष्णु दत्त त्रिपाठी, अंजली कुमारी, किशोरी सिंहा महिला काॅलेज छात्रसंध के उपाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, विकास कुमार, गुड्डू, ब्रजेश, अमीत, ओम प्रकाश, रवि, मंगलेश, रोजश, अमीत, दिलशाज, राहुल, राज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में आगामी 31 अक्टुबर को संगठन का 30वां जिला सम्मेलन आहुत करने का निर्णय लेने के साथ ही तैयारी तेज करने का फैसला लिया गया। इसके पूर्व सभी काॅलेजों में काॅलेज स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में 23 अक्टूबर को रामलखन सिंह यादव काॅलेज, 25 अक्टुबर को सच्चिदानंद सिंहा काॅलेज एवं 29 अक्टुबर को किशोरी सिंहा महिला काॅलेज में काॅलेज स्तरीय सम्मेलन की तारीख तय की गयी। साथ ही सम्मेलन के आयोजन के लिए संयोजको का भी मनोनयन किया गया है। इस क्रम में सोनु निगम को सिंहा काॅलेज, भुलन कुमार को यादव काॅलेज एवं प्रियंका को किशोरी सिंहा महिला काॅलेज के संयोजक की जिम्मेवारी सौपी गयी। साथ ही इस दौरान व्यापक पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाकर एक 31 अक्टूबर के जिला सम्मेलन में छात्रों की व्यापक भागेदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि देश में सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी ताकते दंगा कराकर देश को विभाजित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। एआईएसएफ ने अजादी के लिए संधर्ष किया था और अब संगठन द्वारा ऐसी ताकतो को रोकने के लिए संधर्ष तेज किया जायेगा। उन्होने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार उच्च शिक्षा को विदेशी पूजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है जिसे लेकर संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन 28 से 30 नवम्बर को हैदराबाद मे आहुत किया हैं। इसके पूर्व समान शिक्षा प्रणाली लागु करने, निजी विश्वविद्यालय कानून को रद्द करने एवं अन्य सवालो को लेकर संगठन का 30वां राज्य सम्मेलन 16 से 18 नवम्बर तक दरभंगा में आहुत किया गया है। उन्होने इन सम्मेलन में छात्र समुदाय से व्यापक भागीदारी निभाने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर सदस्यता अभियान तेज करने का आह्वान किया। कहा कि आज एआईएसएफ के कारण ही औरंगाबाद में बीएड की पढ़ाई सिन्हा काॅलेज में आरंभ हुई है। संगठन के संधर्षों को तेज किये बिना शिक्षा को जनपक्षिय बनवाना संभव नहीं है।

No comments:

Post a Comment